बोधगया. मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ चुनाव के मंगलवार को हुए मतदान और मतगणना के बाद पांच प्रत्याशियों के बीच सुबोध कुमार अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किये गये. उन्हें 138 मत मिला. महासचिव के पद पर दीपक कुमार और निवर्तमान महासचिव शशि शेखर के बीच सीधे मुकाबले में दीपक कुमार 192 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किये गये. शशि शेखर को 122 मत मिला. कुल 340 मतदाताओं में 320 मतदाताओं ने प्रत्यक्ष मतदान किया जबकि नौ ने पहले ही टेंडर वोट डाल दिया था. इस तरह कुल 329 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उपाध्यक्ष के पद पर रामरूप राम और प्रमोद कुमार मिश्र के बीच सीधा मुकाबला था. इसमें 170 वोट प्राप्त कर रामरूप राम निर्वाचित हुए, जबकि प्रमोद कुमार को 138 मत प्राप्त हुआ. संयुक्त सचिव के पद पर रामजी सिंह व प्रमोद कुमार के बीच सीधे मुकाबले में 160 मत प्राप्त कर प्रमोद कुमार निर्वाचित हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामजी सिंह को 150 वोट मिला. सहायक सचिव के पद पर चार प्रत्याशियों के बीच 120 मत प्राप्त कर रंजीत कुमार चुनाव जीते. राम कुमार राम को 98 मत प्राप्त हुए. कोषाध्यक्ष के पद पर एक मात्र नामांकन होने से पिछले तीन मर्तबा से कोषाध्यक्ष रहे विकास रंजन वर्णवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए. कार्यकारिणी सदस्य के आठ पद पर रमण कुमार सिंह 148 वोट, प्रमोद कुमार मिश्र 137 वोट, रामाशीष मिस्त्री 134 वोट, राम कुमार राम 126 वोट, प्रमोद कुमार 125 वोट, अमरीक यादव 112 वोट, विनोद दास 107 वोट, दिलीप कुमार द्विवेदी 104 वोट व मो नजीम 102 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुए. प्रमोद कुमार के कार्यकारिणी पद से घोषणा के तुरंत बाद त्याग देने से मो नाजिम निर्वाचित माने गये. निर्वाचन अधिकारी प्रो पीयूष कमल सिन्हा व प्रो नीरज कुमार ने अपनी टीम के साथ निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव एवं मतगणना संपन्न करायी. उन्होंने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नेता कर्मचारी हित में काम करेंगे, यह उम्मीद है. मंगलवार की सुबह आठ बजे से मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई व शाम चार बजे के बाद मतगणना पूरी की गयी. कर्मचारी संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को अगले दो-तीन दिनों में प्रमाणपत्र भेंट किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है