सफल विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्राचार्य ने बढ़ाया ऊंची उड़ान भरने का हौसला

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 11:00 PM

प्राचार्य ने बढ़ाया ऊंची उड़ान भरने का हौसला मानपुर. जगजीवन महाविद्यालय परिसर में सोमवार को वाद-विवाद, निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया और प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति ने सफल विद्यार्थियों को हौसला अफजाई कर ऊंची उड़ान भरने की नसीहत दी. उन्होंने मोमेंटो देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है. विद्यार्थियों के लग्न व उसकी सफलता से विद्यालय परिवार खुशी इजहार कर रहा है. प्राचार्य ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रियरंजन सिंह, सीमा कुमारी व अमिषा कुमारी तथा नृत्य गायन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सुहानी प्रिया, मोनिका एवं अनामिका को सम्मानित किया. गौरतलब है कि बिहार सरकार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की तरफ से 20 से 22 अगस्त तक जगजीवन महाविद्यालय में बिहार विरासत ज्ञान उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें गया जिले के सभी अंगभूत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इसमें जगजीवन महाविद्यालय को नोडल बनाया गया. इसमें नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित किया गया था. मौके पर डॉ दीनानाथ, सुनील कुमार, मैक्स कुमार, ऋतिक रोशन समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version