14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया व डीडीयू जंक्शन से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें

अलग-अलग रूट पर समर स्पेशल चलने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

अलग-अलग रूट पर समर स्पेशल चलने से यात्रियों को मिलेगी सुविधा गया़ गर्मी की छुट्टी को लेकर रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ताकि, बाहर में रहनेवाले लोगों को घर आने और जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस संबंध में हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलयात्रियों की डिमांड व सुविधाओं को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. सीपीआरओ ने बताया कि 19 अप्रैल से गया-डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. समर स्पेशल ट्रेनों के टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी जायेगी. समय सीमा के अंदर टिकट की बुकिंग करने पर यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा. सीपीआरओ ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन समेत पटना, कोडरमा, रांची व डीडीयू के लिए अलग-अलग समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. ताकि, रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. अलग-अलग रूट से चलेंगी समर स्पेशल ट्रेनें 1. गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग समर स्पेशल पटना-गया- कोडरमा-रांची के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना समर स्पेशल 19 अप्रैल से तीन मई तक प्रत्येक शुक्रवार को दुर्ग से 13.25 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 08794 पटना-दुर्ग समर स्पेशल 20 अप्रैल से चार मई तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 14 व साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे. 2. गाड़ी संख्या 01145/01146 सीएसएमटी मुंबई-आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल डीडीयू-गया-गोमो-धनबाद के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 01145 सीएसएमटी मुंबई-आसनसोल समर स्पेशल 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार को सीएसएमटी मुंबई से 11.05 बजे खुलकर मंगलवार को 14.05 बजे डीडीयू, 22.25 बजे धनबाद रुकते हुए बुधवार को 02.15 बजे आसनसोल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल-सीएसएमटी मुंबई समर स्पेशल 17 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक बुधवार को आसनसोल से 21.00 बजे खुलकर 22.45 बजे धनबाद व गुरुवार को 06.00 बजे डीडीयू रुकते हुए शुक्रवार को 08.15 बजे सीएसएमटी मुंबई पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो, तृतीय इकोनॉमी वातानुकूलित श्रेणी के छह, श्यनयान श्रेणी के आठ व साधारण श्रेणी के तीन कोच होंगे. 3. गाड़ी संख्या 01155/01156 लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या 01155 लोकमान्य तिलक-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 15 अप्रैल से 27 मई तक प्रत्येक सोमवार को 10.30 बजे खुलकर मंगलवार को 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 01156 दानापुर-लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन दानापुर से 16 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर गुरुवार को 04.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के छह एवं साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें