16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तैयार, अब डॉक्टरों व कर्मचारियों का इंतजार

एनएमएमसीएच परिसर स्थित बनाये गये सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को चालू करने के लिए यहां पर अब डॉक्टरों व कर्मचारियों का इंतजार हो रहा है. ज्यादातर संसाधन, उपकरण आदि यहां पहुंच गये हैं. इनकी पोस्टिंग विभाग के स्तर पर होनी है.

गया. एएनएमएमसीएच परिसर स्थित बनाये गये सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को चालू करने के लिए यहां पर अब डॉक्टरों व कर्मचारियों का इंतजार हो रहा है. ज्यादातर संसाधन, उपकरण आदि यहां पहुंच गये हैं. इनकी पोस्टिंग विभाग के स्तर पर होनी है. 10 दिनों के अंदर बचे फर्नीचर भी यहां के लिए पहुंच जायेंगे. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग एक वर्ष पहले ही बन कर तैयार हो गयी है. हाल के कुछ महीनों में यहां पर कई तरह के उपकरण इन्स्टॉल भी कर दिये गये हैं. इस हॉस्पिटल में एक वर्ष से एमआरआइ मशीन भी लगा दी गयी है. हालांकि, इस मशीन को चालू हालत में रखने के लिए बिजली पर ही अस्पताल प्रशासन अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुका है. इसके अलावा अन्य तरह के जांच मशीनें भी यहां इंस्टॉल कर दी गयी हैं. महीनों बारीकी से जांच के बाद हैंडओवर लेने की कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वर्तमान अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह, नोडल अधिकारी डॉ केके सिन्हा खुद ही काम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. इसके चलते काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. अस्पताल में सिक्यूरिटी की तैनाती हो गयी है. अन्य छोटे-मोटे काम साफ-सफाई आदि के लिए एक एजेंसी को जिम्मेदारी दी गयी है. वह भी धीरे-धीरे कर्मचारी उपलब्ध करा रही है. एक्सीडेंटल मरीज को इस हॉस्पिटल के चालू होने के बाद सबसे अधिक सुविधा मिल सकेगी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में न्यूरो, कॉर्डियो, नैफ्रोलॉजी, पिडियाट्रिक नियोनेट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, गैस्ट्रोलॉजी विभाग से संबंधित मरीजों का इलाज हो सकेगा. अब तक इन विभागों के मरीज इलाज के लिए अस्पताल पहुंचते हैं, तो उन्हें प्रारंभिक इलाज कर हायर सेंटर में रेफर कर दिया जाता है. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल चालू होने के बाद इनके मरीजों का इलाज आसानी से यहां हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें