13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में बना 200 करोड़ का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पर एम्बुलेंस के लिए रास्ता नहीं

गया के मगध मेडिकल कॉलेज में 200 करोड़ रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तक जाने के लिए अब तक रास्ता नहीं है. लेकिन अस्पताल के उद्घाटन की बात शुरू हो गई है. यहां पहुंचने के लिए जो इकलौता रास्ता है वो भी चलने लायक नहीं है.

Gaya News: गया में अब सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन की बात होने लगी है. एएनएमएमसीएच परिसर में 200 करोड़ रुपये की लागत से बने अति गंभीर मरीजों के लिए हॉस्पिटल तक जाने का रास्ता ही नहीं है. मगध मेडिकल अस्पताल परिसर से यहां तक जाने वाला कच्चा रास्ता है. थोड़ी सी बारिश होने पर इसमें चलना मुश्किल हो जाता है. इस रास्ते से एंबुलेंस से मरीज को ले जाना नामुमकिन होगा.

पैदल चलने वाले लोग भी गिड़ते हैं इस सड़क पर

इस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को बेहतर ढंग से बनाया गया है. लेकिन, हॉस्पिटल तक पहुंचने का दोनों ही तरफ से सड़क की हालत इतनी खराब है कि एंबुलेंस, स्ट्रेचर क्या पैदल भी चलने में लोग कई बार गिरते हैं.

अस्पताल कर्मियों को भी होती है परेशानी

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस रास्ते से ही कर्मचारियों व डॉक्टरों को आवास तक जाना होता है. रात में कई बार वे भी क्वार्टर जाते वक्त गिर गये हैं. अस्पताल प्रशासन को कई बार रोड के बारे में बताया गया. लेकिन, रास्ता सुधार के लिए प्रयास तक नहीं किया गया.

Also Read: पटना गया डोभी एनएच के निर्माण में क्यों हो रही देरी? अधिवक्ताओं की टीम ने हाईकोर्ट को सौंपी निरीक्षण रिपोर्ट

रोड के लिए एस्टिमेट भी बना, पर नहीं हुआ निर्माण

अस्पताल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, सुपर स्पेशलिटी बनने से पहले रोड बनाने के लिए कई बार सड़क में मिट्टी व रोड़ा भरा गया. इससे कोई अंतर नहीं हुआ. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनने के बाद रोड बनने के आसार दिखने लगे. करीब दो से तीन करोड़ का एस्टिमेट बन गया. रोड बनाने वाले विभाग के पास पैसा नहीं होने के कारण मामला अटक गया.

क्या कहते हैं अस्पताल अधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि बीएमएसआइसीएल को ही अस्पताल के अंदर वाला रोड बनाना होगा. इसके बनने के बाद ही डॉक्टरों व कर्मचारियों को क्वार्टर जाने के साथ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी जाना आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें