11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीक्षक व इंजीनियर ने की एनआइसीयू की व्यवस्था की जांच

गया न्यूज : जांच के दौरान कई स्तर पर सुधार के लिए दिये निर्देश

गया न्यूज : जांच के दौरान कई स्तर पर सुधार के लिए दिये निर्देश

गया.

हर हाल में एनआइसीयू व आइसीयू में यह तय कर लिया जाये कि मरीजों को सुरक्षित माहौल में इलाज मिल रहा है. इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी के प्रति सजग रहना है. यह बातें एनआइसीयू का निरीक्षण करते हुए एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिजली तार बदलने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अस्पताल को आग से सुरक्षित रखने के लिए सारे जरूरी उपकरण लगाये जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रवेश व निकास की सही व्यवस्था की गयी है. किसी तरह के विषम परिस्थिति आने पर अस्पताल से बाहर जाने का रास्ता बताने के लिए जगह-जगह साइनिंग बोर्ड लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है. अस्पताल के बाहर में पूरे अस्पताल के डाइग्राम के साथ बाहर व अंदर जाने का रास्ता भी अंकित करने को कहा गया है. बता दें कि उत्तरप्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज में एनआइसीयू में लगी आग में जलने से कई नवजात की मौत हो गयी थी. इसके बाद यहां पर भी जांच शुरू की गयी. प्रभात खबर में सोमवार को एनआइसीयू की व्यवस्था पर एनआइसीयू में व्यवस्था ठीक नहीं शीर्षक से समाचार प्रमुखता से छापी है. इसके बाद अस्पताल प्रशासन अधिक सक्रिय दिखने लगा है. मौके पर बीएमएसआइसीएल के इंजीनियर मनीष कुमार आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें