Loading election data...

Gaya News: ‘ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’, 11 बजे तक OPD शुरू नहीं होने पर भड़के अधीक्षक

Gaya News: गया के एएनएमएमसीएच में निर्मित सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में तीन सितंबर से चार विभागों का ओपीडी शुरू किया जाना था. लेकिन 111 बजे दिन तक ओपीडी शुरू नहीं होने की वजह से अधीक्षक भड़क गए.

By Anand Shekhar | September 3, 2024 7:01 PM

Gaya News: गया के एएनएमएमसीएच स्थित सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में मंगलवार से ओपीडी शुरू होने की जानकारी मिलने के बाद मरीज निर्धारित समय पर हॉस्पिटल पहुंच गये. लेकिन, मंगवार की सुबह 10:45 बजे तक रजिस्ट्रेशन काउंटर को शुरू नहीं किया गया था. यहां नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे. समय होने के बाद भी जिन डॉक्टरों को ओपीडी में ड्यूटी लगी थी, उनके नदारद रहने की सूचना मिलते ही अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह पहुंच गये. वे यहां पर किसी तरह की तैयारी को व्यवस्थित नहीं देख कर भड़क गये.

भड़क गए अधीक्षक

धीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सारी तैयारियां एक दिन पहले होने व जिम्मेदारी बांटने के बाद भी काम में पूरी तौर से लापरवाही की जा रही है. यहां पर 11 बजे तक किसी फेकल्टी में डॉक्टर तक नहीं आये हैं. इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सिर्फ कर्मचारी को बैठा दिया गया है. यहां पर प्रिंटर आदि उपकरण नहीं लगाये जा सके हैं. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना विभाग के साथ वरीय अधिकारियों को दी जायेगी.

चार विभागों ओपीडी शुरू करने की हुई थी घोषणा

बता दें कि तीन सितंबर से इस बिल्डिंग में चार विभागों के मरीजों के लिए ओपीडी शुरू करने की घोषणा अधीक्षक की ओर से की गयी थी. इसमें यूरोलॉजी, हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी शामिल हैं. इन विभागों में सरकार की ओर से डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. ऐसे इन चारों विभागों के अलावा सीटीवीटी, नेफ्रोलाॅजी व नियोनेटोलॉजी में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति नहीं की गयी है. इनकी प्रतिनियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है. छह सितंबर को हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पहुंच रहे हैं.

मरीजों के लिए सुविधाएं होंगी उपलब्ध

अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, हॉस्पिटल के अंदर कई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ लगभग संसाधन को लगा दिया गया है. यहां पर कई मॉडलर ओटी बनाये गये हैं. इसके अलावा जांच के लिए एमआरआइ, एक्स-रे आदि मशीनें भी लगायी गयी हैं. करीब 200 करोड़ की लागत से बने हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता पर पूरा ध्यान दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि इस हॉस्पिटल के पूरी तौर से चालू होने के बाद एएनएमएमसीएच से मरीजों को बाहर रेफर करने की कोई जरूरत नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: कैसे और कहां मिलेगा खतियान? जानिए पूरी प्रक्रिया

पहले दिन काफी लेट से ओपीडी शुरू

मंगलवार को पहले दिन व्यवस्था आधी-अधूरी रहने के चलते समय पर ओपीडी सुपर स्पेशियलिटी में शुरू नहीं किया जा सका है. मंगलवार को 12 बजे दिन के बाद ओपीडी शुरू हुआ. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ मरीज जानकारी नहीं होने के चलते एएनएमएमसीएच के काउंटर से भी पर्ची कटा ली थी. पहले दिन न्यूरो सर्जरी के 46 व कार्डियो के 16 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन करा कर ओपीडी में इलाज कराया है. न्यूरो व यूरोलॉजी में कोई मरीज नहीं पहुंचा है. यहां पर ओपीडी सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक समय निर्धारित किया.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में मंकीपॉक्स को लेकर अलर्ट

Next Article

Exit mobile version