Loading election data...

एएनएमएमसीएच स्थित सीटी स्कैन संचालक को अधीक्षक ने पकड़ाया नोटिस

एएनएमएमसीएच स्थित सीटी स्कैन सेंटर पीपीपी मोड पर चलाया जा रहा है. इस सेंटर से पटना स्थित प्राइवेट अस्पताल में यहां के रेफर मरीज को पहुंचाने का दबाव यहां के एंबुलेंस ड्राइवरों पर बनाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 7:24 PM

गया. एएनएमएमसीएच स्थित सीटी स्कैन सेंटर पीपीपी मोड पर चलाया जा रहा है. इस सेंटर से पटना स्थित प्राइवेट अस्पताल में यहां के रेफर मरीज को पहुंचाने का दबाव यहां के एंबुलेंस ड्राइवर को दिये जाने का मामला सामने आया है. शनिवार की दोपहर कई प्राइवेट एंबुलेंस ड्राइवरों ने अस्पताल के कर्मियों से शिकायत की कि सीटी स्कैन में ड्राइवर को बुला कर पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज पहुंचाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. अंदर में पटना के अस्पताल का कर्मचारी व डॉक्टर भी बैठे हुए थे. इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक जांच करने पहुंचे, तो वहां नजारा ही कुछ और था. वहां पर कई लोग कुर्सी लगाकर अंदर में बैठे हुए थे. एंबुलेंस ड्राइवरों की बात की जानकारी उनसे ली गयी, तो साफ कहा कि ये लोगों को उनके अस्पताल में मरीज ले जाने को कहा जा रहा है. ड्राइवरों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी तरह का दबाव बनाया गया था. इस वक्त ये लोग चार-पांच दिनों से सीटी स्कैन में आकर सभी पर दबाव बना रहे हैं. अधीक्षक डॉ विनोद शंकर सिंह ने बताया कि इस तरह की बात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. सीटी स्कैन संचालक को इस बारे में नोटिस देकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है. उनके जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version