होम कोरेंटिन सेंटर में जांच कर रही सुपरवाइजर
देश-विदेश से आये प्रवासी मजदूरों को जिन्हें होम कोरेंटिन में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य जांच के लिए सुपरवाइजर को लगाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की अवस्था पर निगरानी के लिए 24 सुपरवाइजरों की टीम को लगाया गया है.
मानपुर : देश-विदेश से आये प्रवासी मजदूरों को जिन्हें होम कोरेंटिन में रखा गया है. उनके स्वास्थ्य जांच के लिए सुपरवाइजर को लगाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के स्वास्थ्य की अवस्था पर निगरानी के लिए 24 सुपरवाइजरों की टीम को लगाया गया है. होम कोरेंटिन में रह रहे श्रमिकों के घर जाकर सुपरवाइजर की टीम पता लगायेगी कि उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं है. उन्होंने बताया कि मानपुर में चार कोरेंटिन सेंटर चालू है. इनमें कुल 800 श्रमिकों को रखा गया है. यहां भी श्रमिकों की समय-समय पर जांच के साथ सारी सुविधाएं दी जा रही है.