Loading election data...

नक्सलग्रस्त इलाकों में ड्रोन के माध्यम से की जा रही निगरानी

इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया, कोठी एवं भदवर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के माध्यम से नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:04 PM

इमामगंज. इमामगंज पुलिस अनुमंडल अंतर्गत सलैया, कोठी एवं भदवर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन के माध्यम से नक्सलियों के विरुद्ध छापेमारी की गयी है. इस संबंध में इमामगंज डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी चौकन्नी है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में इमामगंज पुलिस अनुमंडल के कोठी, सलैया एवं भदवर थाना क्षेत्र के झारखंड राज्य के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के विरुद्ध ड्रोन के माध्यम से छापेमारी की गयी है. ड्रोन के माध्यम से तीनों थाना क्षेत्र के कई गांव में निगरानी की गयी है. उन्होंने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य गया जिला के बॉर्डर और झारखंड राज्य की सीमावर्ती इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर नजर रखना है. वही इस संबंध में सलैया थाना अध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के नावा, कुंडलपुर, ऐधारा आदि इलाकों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गयी है. वहीं कोठी थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के झारखंड राज्य से सेट बघौता और गंगटी में ड्रोन के माध्यम से अभियान चलाया गया है.

Next Article

Exit mobile version