Loading election data...

सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी : एसडीओ

मुहर्रम को लेकर एसडीओ ने की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 11:04 PM

मुहर्रम को लेकर एसडीओ ने की बैठक गया. इकबाल नगर के पास स्थित कर्बला में मुहर्रम पर्व को लेकर वोलेंटियर ऑफ कर्बला व लाइसेंस धारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व कर्बला के खादिम डॉ सैयद शाह शब्बीर आलम कादरी ने संयुक्त रूप से किया. बैठक में वोलेंटियर, लाइसेंसधारी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी व गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने आपसी भाईचारे, शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने व सुरक्षा व्यवस्था की बेहतरी में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. ताजिया को लेकर सात से 10 जुलाई तक मेला समिति के अध्यक्ष लाइसेंस के लिए सभी कागजात को जमा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. लाइसेंस के लिए कम-से-कम आठ से 10 सदस्य की टीम गठित कर सदस्यों का पता, मोबाइल नंबर समेत सभी कागजात थाना में जमा करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले लोगों से बचने व किसी प्रकार का कोई परेशानी होने पर प्रशासन को तुरंत सूचना देने का सुझाव दिया. बैठक में सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव, टाउन एएसपी पीएन साहू, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष मिश्रा, सिविल लाइंस आलोक रंजन, कर्बला के खादिम सैयद शब्बीर आलम कादरी, सामाजिक कार्यकर्ता आमिर सोहेल, मोती करीमी, हलीम खान, मो सैफ व कई अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version