Gaya News : जिले की 320 पंचायतों में 31 मार्च तक होगा आवास योजना का सर्वे

Gaya News : डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में बोधगया स्थित महाबोधि संस्कृति केंद्र में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जिले के 320 पंचायतों में हो रहे सर्वे से संबंधित कामकाज की समीक्षा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:21 PM

गया. डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में बोधगया स्थित महाबोधि संस्कृति केंद्र में गुरुवार को बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जिले के 320 पंचायतों में हो रहे सर्वे से संबंधित कामकाज की समीक्षा की गयी. डीएम ने बताया कि यह सर्वे का कामकाज 31 मार्च तक चलेगा. डीएम ने बताया कि 28 जनवरी तक कुल 320 सर्वेयर द्वारा 32118 परिवारों का सर्वे किया गया है. डीएम ने सभी बीडीओ को कहा कि सर्वे का प्रचार-प्रसार करते हुए अपने अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण में सर्वे का कार्य करायेंगे एवं स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करेंगे. साथ ही सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कि सभी पंचाततों में कैंप करके एक सप्ताह में नियमानुसार जॉब कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे. सभी सर्वेयर को निदेश दिया गया कि सर्वे के क्रम में एक भी योग्य परिवार सर्वे से वंचित नहीं रहे. अगर सर्वे के दौरान किसी भी सर्वेयर के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होती है तो इसे गंभीरता से लेते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 29 जनवरी को गया जिले कुल 25971 लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसके आलोक में 9138 आवासों को स्वीकृति दिया गया है. इस बैठक में उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, निदेशक डीआरडीए शिव पंडित, सभी बीडीओ, ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version