मगध मेडिकल में कोरोना संदिग्ध महिला की मौत

मगध मेडिकल कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध एक महिला की मंगलवार की अहले सुबह मौत हो गयी. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होते ही सोमवार को सैंपल लिया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 6:11 AM

गया : मगध मेडिकल कोविड अस्पताल के आइसोलेशन वन वार्ड में भर्ती कोरोना संदिग्ध एक महिला की मंगलवार की अहले सुबह मौत हो गयी. आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होते ही सोमवार को सैंपल लिया गया था. शव का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल के सारे मानक को पूरा करते हुए मंगलवार की दोपहर विष्णुपद स्थित श्मशान घाट में किया गया.

मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि कोंच प्रखंड के एक गांव की रहनेवाली महिला को एक प्राइवेट अस्पताल से सोमवार को हालत बिगड़ने के बाद मगध मेडिकल में भर्ती कराया गया था. महिला पहले से एचआइवी पॉजिटिव थी. उसे सांस लेने में दिक्कत व खून की कमी भी थी.

संदिग्ध होने के कारण उसका सैंपल ले लिया गया. मंगलवार को जांच के लिए भेज दिया गया है. दाह संस्कार के समय प्रोटोकॉल का पालन किया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उन्होंने बताया कि एक अन्य टीबी के मरीज को भी आइसोलेशन वन में भर्ती किया गया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version