6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन व शराब तस्करी के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करें : एसएसपी

एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को कोंच थाने का निरीक्षण किया. इससे पहले पुलिस टीम ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसएसपी ने थाने के विभिन्न मामलों पर निरीक्षण किया और पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए.

कोंच. एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को कोंच थाने का निरीक्षण किया. इससे पहले पुलिस टीम ने एसएसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसएसपी ने थाने के विभिन्न मामलों पर निरीक्षण किया और पुलिस के समक्ष उत्पन्न समस्याओं से भी अवगत हुए. एसएसपी ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किया और इस दौरान एसएसपी ने थानाध्यक्ष को कई दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह से थाने के विभिन्न मामलों की जानकारी लिया. एसएसपी ने दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये. एसएसपी ने डायरी को अद्यतन करने व अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा. न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया. करीब चार घंटे तक एसएसपी थाना में रहकर विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ता से बारी बारी से कांडों की समीक्षा की. एसएसपी ने कहा थाना भवन की जर्जर स्थिति और अन्य पुलिस पदाधिकारी के जर्जर भवन को दुरुस्त करने के लिए पत्राचार करने का निर्देश दिया. इस दौरान थाने में आये कई फरियादियों से एसएसपी से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निबटारे को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इस मौके पर डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें