Gaya News : एमयू प्रशासन व कर्मचारी संघ समन्वय से विवि को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाएं : कुलपति

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो एसपी शाही ने नव निर्वाचित सदस्यों को गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 8:24 PM

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कुलपति प्रो एसपी शाही ने नव निर्वाचित सदस्यों को गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने संघ के सदस्यों को आपसी समन्वय एवं सहमति से कार्य करते हुए विश्वविद्यालय के विकास में सहयोग देने का आह्वान किया. कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारी संघ के बीच आपसी सामंजस्य से ही संस्थान को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है. उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति और शैक्षणिक माहौल को सुदृढ़ बनाने के लिए संघ के प्रतिनिधियों को अपनी सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. इस अवसर पर कर्मचारी संघ के सदस्यों ने भी कुलपति को विश्वास दिलाया कि वे विश्वविद्यालय के समग्र विकास और छात्रों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, प्राध्यापक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे. आयोजन ने विश्वविद्यालय परिवार के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग को प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version