बोधगया. लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जहां देश भर की जनता उत्साहित है, वहीं बोधगया भ्रमण पर पहुंचे फ्रांस के दो व जापान की एक नागरिक भी मतदान की प्रक्रिया को समझने के लिए बोधगया में ठहरे हैं. विदेशी नागरिकों को भारत में होने वाले चुनाव को देखने व कुछ जानकारी लेने की ललक दिख रही है. विदेशी नागरिक यहां शुक्रवार को होनेवाले मतदान को देखने व प्रक्रिया जानने में दिलचस्पी रखे हुए हैं व इस संबंध में फ्रांस के पेरिक ओराइन व महिला सलोमे ने बताया कि वे यहां जेनामिताभ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय में बतौर वोलेंटियर काम करने आये हैं व इसी बीच ट्रस्ट के सचिव आनंद विक्रम के माध्यम से चुनाव प्रचार व मतदान के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्हें पता चला कि इस चुनाव के बाद भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव होगा. इस कारण उनकी उत्सुकता और बढ़ गयी व वे मतदान की प्रक्रिया को करीब से समझने के प्रति उत्सुक हो गये. उन्होंने बताया कि भारत जैसे विशाल देश में चुनाव कराने व मतदान में लोगों की भागीदारी को देखने की प्रबल इच्छा हुई व उसे मतदान के वक्त अपने कैमरे में कैद करने का प्रयास करेंगे. इसी तरह जापान की रिटसुको शुहामा ने बताया कि वह पिछले 40 वर्षों से बोधगया आ रही हैं, पर यह पहला अवसर है कि यहां के मतदान के वक्त रहने का अवसर मिला है. इस कारण वह इसकी जानकारी लेना चाहेंगी व प्रक्रिया को भी समझेंगी. इस बारे में आनंद विक्रम ने बताया कि बाजार क्षेत्र में हो रहे प्रचार-प्रसार को देख कर इन लोगों ने जानकारी मांगी व इन्हें यहां के चुनाव प्रक्रिया के बारे में बताया. इसके बाद यह तीनों मतदान को देखने की इच्छा जतायी है. प्रभात खबर से बातचीत में विदेशियों ने बताया कि वे भारत में हो रहे चुनाव को देखने में दिलचस्पी रख रहे हैं व इसे लेकर वे काफी उत्साहित भी हैं.
BREAKING NEWS
मतदान की प्रक्रिया को समझने में विदेशी भी ले रहे हैं दिलचस्पी
लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जहां देश भर की जनता उत्साहित है, वहीं बोधगया भ्रमण पर पहुंचे फ्रांस के दो व जापान की एक नागरिक भी मतदान की प्रक्रिया को समझने के लिए बोधगया में ठहरे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement