41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और चार सीएचसी के सर्टिफिकेशन का लक्ष्य
जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का भी नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड एश्यूरेंस के तहत मूल्यांकन कर सर्टिफिकेशन प्रदान किया जायेगा.
गया. जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का भी नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड एश्यूरेंस के तहत मूल्यांकन कर सर्टिफिकेशन प्रदान किया जायेगा. चरणबद्ध तरीके से 41 आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन किये जाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित किया है. इसके अलावा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का भी निर्धारित मानकों के आधार पर जांच व मूल्यांकन कर एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन दिया जायेगा. इस दिशा में जिला स्वास्थ्य समिति आवश्यक तैयारी कर रहा है. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिल चुका है. इकबाल नगर तथा कटारी हिल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भी राज्य स्तरीय एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन मिल चुका है तथा राष्ट्रीय स्तर के एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के लिए मूल्यांकन किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर, इमामगंज, कोंच, वजीरगंज तथा 41 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के एनक्यूएएस मूल्यांकन का लक्ष्य रखा गया है. हेल्थ एंड वेलनेस के 12 प्रकार की सेवाओं का मूल्यांकन किया जाता है. इनमें गर्भावस्था तथा प्रसव उपरांत देखभाल, नवजात को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाएं, किशोरों से ज़ुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं, परिवार नियोजन, संचारी रोग प्रबंधन, सामान्य बीमारियों का प्रबंधन, गैर संचारी रोग प्रबंधन, आंख व नाक, कान गला की सामान्य देखभाल, ओरल हेल्थ केयर, इमरजेंसी मेडिकल सर्विस आदि शामिल हैं.उन्होंने बताया कि कई सरकारी अस्पतालों को स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित अलग-अलग श्रेणी के क्वालिटी सर्टिफिकेट मिले हैं. जेपीएन अस्पताल, बांकेबाजार, बाराचट्टी, बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कायाकल्प सर्टिफिकेट मिल चुका है. इसके साथ ही आंबेडकरनगर, इकबाल नगर, कटारी हिल, तेलबिगहा यूपीएचसी, भलुआ एवं कुरमामां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को कायाकल्य सर्टिफिकेट मिल चुका है. फतेहपुर, इमामगंज, कोंच तथा वजीरगंज सीएचसी को भी कायाकल्प सर्टिफिकेशन दिलाने का लक्ष्य रखा गया है. डीपीएम ने बताया कि जेपीएन सदर अस्पताल, बोधगया तथा खिजरसराय सामुदायिक अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर तथा बाराचट्टी तथा इमामगंज सीएचसी को राज्य स्तरीय लेबर रूम क्वालिटी इंप्रूवमेंट (लक्ष्य) सर्टिफिकेट मिल चुका है. नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड एश्यूरेंस की टीम द्वारा दो शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया गया है. चरणबद्ध तरीके से लक्षित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के भी एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन के लिए आवश्यक तैयारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है