केक काटकर भीम आर्मी ने मनाया स्थापना दिवस

भीम आर्मी का नौवां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विनय रतन सिंह द्वारा आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के लिए पांच लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 7:05 PM

गया.

गांधी मैदान में भीम आर्मी का नौवां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया. इस अवसर पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विनय रतन सिंह द्वारा आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के लिए पांच लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा. उन्होंने कहा कि इसके लिए सदस्यता अभियान चलाया जायेगा, गया में सौ लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की व सांसद सह आज़ाद समाज पार्टी (का) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के कुशल नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए तन मन धन से पार्टी का साथ देने का वादा किया. पूर्व जिलाध्यक्ष सौरव राज ने बताया कि गया में 50 हजार सक्रिय कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से अगले एक महीने में पूरा कर लिया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी जिला से बूथ स्तर तक जनता को पार्टी से जोड़ने का काम कर रही है. पार्टी के जिला प्रभारी रौशन गहलौत ने बताया कि इस सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.कार्यक्रम में जिला प्रभारी रौशन गहलौत, पूर्व जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सौरव, भीम आर्मी के प्रदेश सचिव बलि बौद्ध, जिलाध्यक्ष नीतीश रंजन, जिला प्रभारी चंदन आजाद , जिला संगठन सचिव निरंजन बौद्ध, प्रखंड अध्यक्ष विकास जाटव व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version