देश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना लक्ष्य

गया के सांसद और अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को गया पहुंचे. इस दौरान दिनभर उनका स्वागत करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री मांझी ने कहा कि पीएम ने महत्वपूर्ण विभाग उन्हें देकर देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2024 8:05 PM

गया. गया के सांसद और अब केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी शुक्रवार को गया पहुंचे. इस दौरान दिनभर उनका स्वागत करने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री मांझी ने कहा कि पीएम ने महत्वपूर्ण विभाग उन्हें देकर देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी है. देश के अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का काम उनका विभाग करेगा. अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए बड़े प्रारूप पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो बार में मोदी के नेतृत्व में जो काम हुए, तीसरी बार में उससे भी बढ़कर होगा. पीएम की जो अपनी गारंटी है, वह गारंटी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. श्री मांझी ने कहा कि सरकार पांच साल का कार्यकाल ठोक कर पूरा करेगी. भारत को तृतीय अर्थव्यवस्था बना कर ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही चैन लिया जायेगा. गड़बड़ियों को पूरी तैर से बंद कर दिया जायेगा. पहले के स्कैंडल को उजागर किया जायेगा. अब इसमें किसी तरह का धोखाधड़ी नहीं चलने दी जायेगी. पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयान एक साल के अंदर इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी पर मांझी ने कहा कि वह कहेंगे कि कल ही इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी. कहने से क्या होता है, जो हारता है वह यही कहता है. लालू प्रसाद यादव व तेजस्वी प्रसाद दोनों को विधि व्यवस्था पर बात करने का हक ही नहीं है. उनके सरकार के कार्यकाल में सेटलमेंट किया जाता था. आरएसएस के एक नेता के बयान पर एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा अकेले चुनाव नहीं लड़ रही थी. भाजपा के परिणाम के लिए अहंकार की बात करना बहुत ही गलत है. एनडीए चुनाव लड़ रहा था. एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है. अब तो 300 पार आंकड़ा पहुंच गया है. गया के मतदाताओं को आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस बार मौका दिया. गरिमा यहां के लोगों को मिली है. जिले के प्रथम मुख्यमंत्री व प्रथम कैबिनेट मिनिस्टर बनने का सौभाग्य उन्हें मिला है. गया के लोगों को गांधी मैदान में प्रधानमंत्री मोदी के सामने ही सब कुछ उनकी ओर से रख दिया गया है. गया के विकास की कड़ाही को हर हाल भर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version