13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में मनरेगा कार्यों पर 10 करोड़ का टैक्स बकाया, इस दिन तक रिटर्न भरने का निर्देश

मनरेगा योजना से जुड़े जिले में 94 संवेदक हैं, जिन्होंने अब तक रिटर्न दाखिल नहीं किया. 28 मार्च तक ईंट भट्ठा संचालक अपना बकाया कर सकेंगे जमा

गया. मनरेगा योजना से जिले में कराये गये विकास कार्यों पर वाणिज्य कर विभाग का करीब 10 करोड़ रुपये वित्तीय वर्ष 2023-24 में टैक्स बकाया है. यह जानकारी मगध प्रमंडल के राज्य कर अपर आयुक्त मोहन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना से जुड़े जिले में 94 संवेदक हैं, जिनके द्वारा अब तक रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है. इन संवेदकों पर करीब 10 करोड़ रुपये का कर बकाया है. कुमार ने इस कर बकाये की वसूली के लिए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) से पत्राचार भी किया है. डीडीसी के पास किये गये पत्राचार में राज्य कर अपर आयुक्त ने डीआरजी-03 पोर्टल पर संवेदकों से जल्द से जल्द रिटर्न दाखिल करवाने को कहा है.

टॉप टैक्स दाताओं को 20 मार्च तक फरवरी का रिटर्न भरने का निर्देश

मगध प्रमंडल अपर राज्य कर आयुक्त कार्यालय में जिला अधिवक्ता, चार्टर अकाउंटेंट, लेखापाल व कंपनी सेक्रेटरी की बीते दिन आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 की समाप्ति से पहले सभी कर बकाये का रिटर्न भरने का निर्देश जारी किया गया है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे विभाग के राज्य कर अपर आयुक्त प्रशासन मोहन कुमार ने बताया कि टॉप टैक्स दाताओं को फरवरी महीने का कंपोजिशन रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गयी है. साथ ही 28 मार्च तक मार्च महीने का भी रिटर्न भरने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ईंट भट्ठा संचालकों को 28 मार्च तक सभी कर बकाये का रिटर्न भरने का निर्देश दिया गया है.

12 हजार व्यापारियों पर तीन करोड़ रुपये पेशा कर है बकाया

राज्य कर अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि जिले में पेशा कर भुगतान करने वाले जीएसटी धारक व्यापारियों की संख्या करीब 12 हजार है. इनमें से अधिकतर व्यापारियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 का पेशा कर अब तक भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक भुगतान नहीं करने वाले इन सभी व्यापारियों के खिलाफ अप्रैल महीने में सख्त कार्रवाई शुरू की जायेगी. श्री कुमार ने बताया कि प्रति व्यापारी 25 सौ रुपये पेशा कर के रूप में वाणिज्य कर विभाग को जमा करने का प्रावधान है.

शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा से वसूले गये एक करोड़ रुपये

राज्य कर अपर आयुक्त मोहन कुमार ने बताया कि जिला शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा से जुड़े कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2023-24 में करीब एक करोड़ रुपये कर के रूप में वसूल की गयी है.

15 को चैंबर ऑफ कॉमर्स व 18 मार्च को ईंट भट्ठा एसोसिएशन के साथ होगी बैठक

कर वसूली को लेकर वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ विभाग 15 मार्च को बैठक आयोजित करेगी. वहीं जिला ईंट भट्ठा एसोसिएशन के साथ इसी उद्देश्य को लेकर 18 मार्च को बैठक आयोजित होगी.

वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 41 वाहनों को किया जब्त

कर चोरी के विरुद्ध वाणिज्य कर विभाग द्वारा नौ मार्च की रात से अगले दिन सुबह 10 बजे तक पूरे प्रमंडल में चलाये गये विशेष अभियान में कागजात के अभाव में सामान लदे 41 वाहन जब्त किये गये. इनमें से अब तक 35 वाहनों के संचालकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए करीब 16 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गये है. यह जानकारी देते हुए मगध प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बताया कि राज्य कर आयुक्त सह सचिव डॉ प्रतिमा के निर्देश पर पूरे मगध प्रमंडल में यह अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि गया जिला के 11, औरंगाबाद जिला के 13, नवादा जिला के तीन, सासाराम के तीन, कैमूर से छह व जहानाबाद से कुल पांच वाहनों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इन वाहनों के संचालकों से जब कागजात की मांग की गई तो इनमें से अधिकतर द्वारा किसी तरह का कागजात उपलब्ध कराया गया. वहीं कुछ वाहनों के चालक द्वारा फर्जी कागजात दिखाया गया.

कुमार ने बताया कि जब्त किये गये वाहनों पर परचून सामग्री, कोयला, फर्नीचर, नमकीन, टायर, पाइप, लोहा, सीमेंट व अन्य सामान लदे थे. अपर आयुक्त श्री कुमार ने व्यापारियों से सभी तरह के जरूरी कागजात के साथ सामान की ढुलाई करने की सलाह दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस अवैध ढुलाई के खिलाफ विभाग द्वारा यह अभियान लगातार जारी रखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें