15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीबी रोग को एडवांस मिलेगा 1500 रुपये

84 दिनों के उपचार के बाद 1500 की दूसरी किस्त भेजी जायेगी

84 दिनों के उपचार के बाद 1500 की दूसरी किस्त भेजी जायेगी

स्पुटम कैरियर के रूप में काम करने वाले टीबी चैंपियंस को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

वरीय संवाददाता, गया

अब टीबी रोग होने की पहचान के साथ ही मरीज के खाते में सीधी पोषण राशि भेज दी जायेगी. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम की नयी गाइडलाइन के अनुसार टीबी मरीज के नोटिफाइड होते ही उनके बैंक खाते में 1500 रुपये एडवांस में भेज दिया जायेगा. इस राशि का इस्तेमाल टीबी मरीज अपने पोषण से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकेंगे. नेशनल ट्यूबरक्लोसिस एलिमिनेशन प्रोग्राम की नयी गाइडलाइन के अनुसार उपचार प्रारंभ होने के 84 दिनों के बाद दूसरी किस्त के रूप में 1500 रुपये की राशि दी जायेगी. यदि मरीज का उपचार छह माह से अधिक चलता है, तो 500 रुपये प्रति माह भी मरीज को दिया जायेगा. जिला टीबी नोडल अधिकारी ने बताया कि अब तक टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन एवं उपचार प्रारंभ होने पर प्रत्येक माह 500 रुपये पोषण राशि के रूप में मरीज के बैंक अकाउंट में भेजी जाती थी. अब किसी भी व्यक्ति में टीबी की पहचान होने के साथ ही उसके बैंक अकाउंट में अग्रिम राशि के रूप में 1500 रुपये जमा करा दिया जायेगा, ताकि मरीज अपनी पोषण की जरूरतों का बेहतर ध्यान रख सके. मरीज को मिलने वाली दवा के साथ पोषण राशि का इस्तेमाल मरीज को जल्दी स्वस्थ करने में मददगार साबित होगा.

बलगम जांच के लिए भी अलग टीम करेगी काम

नयी गाइडलाइन के मुताबिक, अब टीबी चैंपियन स्पुटम कैरियर का भी काम कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें सरकार की तरह से प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. टीबी चैंपियन स्पुटम कैरियर के रूप में मरीज का बलगम जांच के लिए नजदीकी प्राथमिक अथवा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए उन्हें 200 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. प्राथमिक या अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला टीबी सेंटर तक बलगम पहुंचाने पर 400 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा. इसके लिए टीबी चैंपियंस को स्पुटम कैरियर के रूप में काम करने के लिए आर्थिक और सामाजिक रूप से स्वास्थ्य विभाग प्रोत्साहित कर रहा है. राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निजी चिकित्सक, अस्पताल एवं क्लिनिक की ओर से यक्ष्मा रोगियों का नोटिफिकेशन एवं उपचार कर सक्सेसफुल आउटकम रिपोर्ट देने पर उन्हें नोटिफिकेशन के लिए 500 रुपये व उपचार के अंत में आउटकम रिपोर्ट देने पर 500 रुपये प्रति मरीज की दर से भुगतान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें