21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरी कक्षा के छात्र के साथ मारपीट के मामले शिक्षक निलंबित

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारों में आठ जुलाई को एक छात्र के साथ मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते शिक्षक कौशल किशोर को निलंबित कर दिया है.

फतेहपुर. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय तारों में आठ जुलाई को एक छात्र के साथ मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते शिक्षक कौशल किशोर को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार, सोशल साइट पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कौशल किशोर के द्वारा एक छात्र के साथ मारपीट के मामला की खबर को दिखाया जा रहा था. वीडियो के आधार पर मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षक पदाधिकारी फतेहपुर के द्वारा जांच के बाद शिक्षक से इस मामले को लेकर स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी. लेकिन, शिक्षक के द्वारा अपना पक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया.इसके बाद शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को कौशल किशोर को निलंबित कर दिया. निलंबन अवधि तक कौशल किशोर प्रखंड संसाधन केंद्र इमामगंज में योगदान देंगे. गौरतलब है कि आठ जुलाई को तारों में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के एक छात्र का सिर शिक्षक कौशल किशोर ने दीवार में टकरा कर फोड़ दिया था. इस मामले में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था. शिक्षक को गुरपा पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन, बाद में समझौते के तहत छोड़ दिया गया था. वहीं पूर्व में भी एक छात्रा के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. अपने सहयोगी शिक्षक के साथ भी नोंक-झोंक किया था. इसकी जांच 10 जुलाई को की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें