नैक के कार्यों को समय पर पूरा करें शिक्षक

कुलपति ने विभागाध्यक्षों व संकायाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिये दिशा-निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:29 PM

कुलपति ने विभागाध्यक्षों व संकायाध्यक्षों के साथ की बैठक, दिये दिशा-निर्देश बोधगया. मगध विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में सभी विभागों के शिक्षकों व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक हुई. इसमें प्रतिकुलपति प्रो बीआर के सिन्हा, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार सिंह, विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कुमार, समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो आरएस जमुआर, सीसीडीसी डॉ संजय तिवारी, कुलानुशासक डॉ उपेंद्र कुमार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार उपस्थित हुए. बैठक का मुख्य उद्देश्य नैक में अच्छा ग्रेड प्राप्त करना एवं शैक्षणिक वातावरण बनाना है. नैक के कार्यों को गति देने के लिए आइक्यूएसी का एक स्वतंत्र कार्यालय मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में खोला गया है, जो विश्वविद्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों की ओर से भेजे गये आंकड़ों को एकत्रित कर संग्रहण कर रहा है. सभी शिक्षकों को नैक के मूल्यांकन के लिए मांगे जाने वाली जानकारी को ससमय निष्पादित करने को कहा गया है और आइक्यूएसी के संयुक्त समन्वयक डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नैक के मूल्यांकन के लिए आइक्यूएसी का कार्यालय पूर्ण तत्परता से कार्य कर रहा है. शिक्षकों को दी चेतावनी कुलपति ने सभी शिक्षकों को समय पर कार्य पूरा करने को कहा. अन्यथा, मुख्यालय से बाहर विभिन्न महाविद्यालयों में जाने को तैयार रहने की भी चेतावनी दे दी. वीसी ने सभी शिक्षकों को शोधपत्रों का प्रकाशन एवं पुस्तकालय से लाभान्वित होने की बात कही. सभी शिक्षकों को वर्ग संचालन ससमय निष्पादित करने को कहा व सभी शिक्षकों को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक विभाग में उपस्थित रहते हुए वर्ग संचालन एवं शोध कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. मुख्यालय में रहना है, तो कार्य करें कुलपित ने शिक्षकों से कहा कि अगर मुख्यालय स्थित स्नातकोत्तर विभागों में रहना है, तो आपको समय-समय पर शोध कार्य के साथ-साथ अकादमिक माहौल बनाना होगा. अन्यथा, महाविद्यालयों में भेज दिया जायेगा. सभी विभागों के शिक्षकों व विभागाध्यक्षों को सेमिनार एवं विशेष व्याख्यान आयोजित करने के लिए भी कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version