केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा के अध्यापकों ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग का किया भ्रमण

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, महेंद्रगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी व डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स से आये प्रोफेसर रूपेश देशमुख एवं प्रोफेसर अमन दीप ने मगध विवि स्थित बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला व विभाग में हो रहे नवाचार के बारे जानकारी प्राप्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 7:21 PM

बोधगया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, महेंद्रगढ़ के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी व डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स से आये प्रोफेसर रूपेश देशमुख एवं प्रोफेसर अमन दीप ने मगध विवि स्थित बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रयोगशाला व विभाग में हो रहे नवाचार के बारे जानकारी प्राप्त किया. बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ एल के तरुण ने उन्हें विभाग के स्थापना काल से अबतक की उपलब्धियों के बारे में बताया. भ्रमण पर आये प्राध्यापकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि स्ववित्तपोषित विभाग होने के बावजूद विभाग अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार या विश्वविद्यालय अगर स्ववित्तपोषित विभागों को अपना आर्थिक सहयोग देकर रेगुलर डिपार्टमेंट की मंजूरी दे, तो यह विभाग बिहार के लिए एक गर्व की बात होगी. इतने कम संसाधन और कम आर्थिक सहयोग से विगत वर्षो में सेमिनार व वर्कशॉप करना यहां के शिक्षकों का विभाग के प्रति समर्पण को दर्शाता है. इस मौके पर प्रो सुनील कुमार सिंह, डॉ एलके तरुण, डॉ सरफराज अली, डॉ वीरेंद्र कुमार, बलबीर सिंह, गौतम कुमार, राकेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version