Gaya News : खिजरसराय के डेगांव में बनेगा टेक्नोलॉजी सेंटर

Gaya News : जिले के खिजरसराय अंचल के अंतर्गत मौजा-डेगांव में टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (एमएसएमइ) के अंतर्गत आनेवाले इस टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण को बिहार सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:48 PM

गया. जिले के खिजरसराय अंचल के अंतर्गत मौजा-डेगांव में टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (एमएसएमइ) के अंतर्गत आनेवाले इस टेक्नोलॉजी सेंटर के निर्माण को बिहार सरकार की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे क्रांतिकारी कदम बताया है. उन्होंने कहा कि यह टेक्नोलॉजी सेंटर न केवल विज्ञान के क्षेत्र को और ऊंचाई प्रदान करेगा, बल्कि प्रशिक्षण और रोजगार के व्यापक अवसर भी मुहैया करायेगा. पटना में पहले से टेक्नोलॉजी सेंटर है. लेकिन, आबादी और रोजगार की मांग बढ़ने की वजह से एक और टेक्नोलॉजी सेंटर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि केंद्र में मंत्री बनने के बाद से हमने इस दिशा में तत्काल पहल की, जो अब धरातल में उतरने के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली कैबिनेट का फैसला अत्यंत स्वागत योग्य है. यह टेक्नोलॉजी सेंटर क्षेत्र के साथ-साथ देश के विकास में अहम भूमिका निभायेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एमएसएमइ मंत्रालय के तहत आने वाली यह करीब 200 करोड़ की परियोजना है, जिसे 20 एकड़ में बनाया जायेगा. यहां तरह-तरह प्रशिक्षण दिये जायेंगे. करीब 500 से 1000 लोगों को यहां रोजगार भी मिलेगा. मांझी ने कहा कि अंतरिक्ष में जाने में मददगार होने वाली टेक्नोलॉजी से संबंधित पार्ट्स भी यहां बनेंगे, क्योंकि यह सेंटर अत्याधुनिक मशीनों से लैस होगा. उन्होंने कहा कि अब जल्द इस सेंटर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. इससे जल्द से जल्द लोगों के लिए प्रशिक्षण और रोजगार का रास्ता साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version