पंप पर नहाने दौरान करेंट की चपेट में आया किशोर ,मौत
इस हादसे का बाद तपसी में कोहराम मच गया.
मानपुर. भोरे पंचायत के तपसी में रविवार की दोपहर सबमर्सिबल मोटर पंप पर नहाने के दौरान विद्युत की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. इस हादसे का बाद तपसी में कोहराम मच गया. मृतक किशोर की पहचान विक्की कुमार (पिता रत्न मांझी) के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि तपसी गांव के पश्चिम पोखर समीप एक किसान का मोटर पंप चालू था. कुछ बच्चे दोपहर में नहाने चले गये और इस दौरान विद्युत की चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोर विक्की की मौत हो गयी. इस हादसे के बाद घर-परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है