पे फोन का कर्मचारी बता खाते से उड़ाये 35 हजार रुपये

शहर के पंतनगर के रहनेवाले अजय कुमार वर्मा के बेटे सौरभ वर्मा के बैंक खाते से साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने 35 हजार रुपये उड़ा लिये

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2020 4:21 AM

गया : शहर के पंतनगर के रहनेवाले अजय कुमार वर्मा के बेटे सौरभ वर्मा के बैंक खाते से साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने 35 हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित सौरभ ने बताया है भारतीय स्टेट बैंक के बाजार शाखा में उनका खाता है.

जीतू नामक एक व्यक्ति ने अपने आपको पे फोन का कर्मचारी बता कर बातचीत की और उनके खाते से 35 हजार रुपये उड़ा लिये. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. महिला के खाते से निकाले 25 हजार रुपयेगया.

शहर के मखलौटगंज मुहल्ले की रहनेवाले रजिया सुल्तान के खाते से साइबर गिरोह ने 25 हजार रुपये की निकासी कर ली. इस मामले में पीड़िता ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने बताया है कि शहर के एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक में उनका खाता है. उनके खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version