Gaya Weather: गया में 8 डिग्री तक गिरा तापमान, जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
Gaya Weather: गया में कड़ाके की ठंड ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. बता दें कि पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. इससे बचाव को लेकर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है.
Gaya Weather: गया में कड़ाके की ठंड ने लोगों को मुश्किल में डाल दिया है. साल की शुरुआत के साथ ही लगातार दूसरे दिन यानी गुरुवार को मिनिमम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि पारा 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सर्द हवाओं ने लोगों को घरों से निकलना मुश्किल कर दिया है. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड कम होने के आसार हैं.
ठंड को लेकर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
- जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें.
- गर्म कपड़े पहनें और सिर, चेहरा, हाथ-पैर ढक कर रखें.
- पौष्टिक आहार और गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें.
- बंद कमरे में अंगीठी या दीया जलाने से पहले धुएं के निकास की व्यवस्था करें.
- हीटर या ब्लोअर इस्तेमाल करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें.
Also Read: री-एग्जाम को लेकर तीन जनवरी को बिहार बंद, पप्पू यादव ने किया चक्का जाम का ऐलान
जिला पदाधिकारी ने कहा गंभीरता से करें पालन
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक सरकार या प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मजबूरन लोग कार्टन, कचरा, पेपर सड़क से चुन कर जला रहे हैं. कुल मिलाकर लोग किसी भी तरह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ठंड और शीतलहर से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है. गया के जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने लोगों से इसे गंभीरता से पालन करने की अपील की है.