गया. भयंकर व तल्ख गर्मी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त है. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम व न्यूनतम पारा तीन डिग्री लुढ़का है पर तल्ख गर्मी से राहत नहीं मिली है. दिन में चिलचिलाती धूप व गर्म हवा के थपेड़े की वजह से दोपहर में सड़कों पर वीरानी छायी रही. पशु-पक्षी भी भयंकर गर्मी व कड़ी धूप से बचने के लिए किसी छायेदार जगह व पानी वाला जगह की तलाश करते फिर रहे हैं. कई मवेशियों को पानी जमे गड्ढे व सरोवरों में अपने पैर को ठंडक पहुंचाते देखा गया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. चिलचिलाती धूप व लू की वजह से अस्पतालों में व सड़कों व खेतों में काम करने के दौरान कई लोग बेहोश होकर गिरे फिर उनकी मौत ही हो गयी. सुलह 10 बजे के बाद से लेकर शाम करीब पांच बजे तक रिक्शा, ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को पैसेंजर नहीं मिल रहा है. वे खाली वाहन पैसेंजर की तलाश में इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं. फुटपाथी दुकानों पर भी कोई व्यक्ति खड़े होकर सामान नहीं खरीद रहा. इससे वे परेशानी में हैं. उनका धंधा मंदा चल रहा है. शाम छह बजे के बाद बाजार में थोड़ी रौनक देखने को मिल रही है. शनिवार को भी मौसम इसी कदर रहने की संभावना है. सबसे अधिक परेशानी अतरी विधानसभा क्षेत्र में होनेवाली है, जहां शनिवार को सातवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर मतदान होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है