12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश के बाद भी और बढ़ेगा पारा

बारिश के बाद भी और बढ़ेगा पारा

गया़ करवटें बदल रहा मौसम. मंगलवार की शाम फिर मौसम ने अंगड़ाई ली और आसमान में काले-भूरे बदली छाने के साथ बिजली कौंधी और वज्रपात के बीच बारिश भी हुई. झारखंड के सीमावर्ती प्रखंडों में ओलावृष्टि भी हुई. मौसम विभाग के मुताबिक चार मिलीमीटर बारिश हुई. तेज आंधी-पानी के कारण कई पेड़-पौधे टूटकर गिरे. घरों के ऊपर एस्बेटस व छप्पर भी उजड़ गये. काफी कुछ नुकसान हुआ. मंगलवार को मौसम में आये बदलाव का असर बुधवार को देखने को नहीं मिला है. सुबह से ही कड़ी धूप, तपिश के बीच गर्म लू जैसी हवा चली. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार से सन्नी डे (गर्म सफेद दिन) रहेगा. तापमान और ऊपर चढ़ने के साथ काफी गर्मी महसूस की जायेगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. शाम में मौसम में नरमी के तुरंत बाद दूसरी सुबह कड़ी धूप व तपिश के बीच शरीर में जलन पैदा कर देनेवाली गर्मी की वजह से कई लोग बीमार हो रहे हैं. उधर, चिलचिलाती धूप व तपिश की वजह से दोपहर में लोग घर से बाहर निकलने से परहेज जता रहे थे. जो लोग बहुत जरूरी काम से निकल भी रहे थे, वे शरीर व मुंह को लहर से बचाव के लिए ढंक कर निकले थे. लोग गले व पेट को ठंडा रखने के लिए गन्ने का जूस, आमरस, बेल का सर्बत व सत्तू, शीतल पेय व आइसक्रीम का सेवन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें