Loading election data...

बिहार के गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमले से बचाव के लिए चला मॉकड्रिल, जानिए कमांडो ने कैसे की तैयारी…

बिहार के गया एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. आपात स्थिति में आतंकियों से निपटने के लिए भी तैयारी की गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 23, 2024 6:01 PM

बिहार के गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमले से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल हुआ. सूचना दी गयी कि एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक आतंकी घुस गए. आतंकी हमले की सूचना एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ जवानों को मिली तो जवानों ने फौरन मोर्चा थाम लिया. इसकी सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी गयी व उसके बाद डायरेक्टर ने जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया. पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी. इसी बीच एटीएस की टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया. मॉकड्रिल के जरिए रिहर्सल किया गया कि आतंकियों से आपात स्थिति में कैसे निपटा जा सके.

गया एयरपोर्ट में घुसे आतंकी, ATS की टीम भी पहुंची

गया एयरपोर्ट परिसर में सात आतंकियों के घुसने व हमला किये जाने की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एयरपोर्ट परिसर की घेराबंदी कर दी. इसकी सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी गयी व उसके बाद डायरेक्टर ने जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया. पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी. इसी बीच एटीएस की टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया. कुछ ही घंटे में एटीएस की टीएम एयरपोर्ट पहुंची और सीआइएसएफ के साथ समन्वय कर एयरपोर्ट परिसर की घेराबंदी में जुट गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश कब तक जारी रहेगी? अगले दो दिनों के मौसम की आयी जानकारी, पढ़िए…

आतंकियों को मार गिराया, जवान भी हुए जख्मी!

आतंकियों को पकड़ने या उसे मार गिराने के लिए तब एनएसजी को इसकी सूचना दी गयी व कोलकाता से एनएसजी की टीम भी गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी. कुछ ही घंटे में एनएसजी की टीम भी गया एयरपोर्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व प्लान तैयार कर वे एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने लगे. इस दौरान आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी से बचते हुए उन्हें न्यूट्रिलाइज्ड करने का प्रयास जारी रहा. शाम चार बजे सबसे पहले सूचना प्रसारित होने के बाद देर रात तक एनएसजी के कमांडो व आतंकियों के बीच गोलीबारी होती रही. अंत में सभी आतंकियों को मार गिराया गया. इसमें लोहा ले रहे एनएसजी के कमांडो को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ा.

क्यों की जाती है मॉकड्रिल?

अब आप अगर सोच रहे हैं कि गया एयरपोर्ट पर सही में आतंकी हमला हो गया. तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. घबराने की कोई ऐसी बात नहीं है. दरअसल, बोधगया व गया एयरपोर्ट को भविष्य में आतंकी हमले से रक्षा करने को लेकर बुधवार से ही यहां मॉकड्रिल जारी है. इस कड़ी में पहले महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र व बाद देर रात तक आइआइएम बोधगया में मॉकड्रिल की गयी, जो अहले सुबह लगभग चार बजे समाप्त हुआ. इसके बाद गुरुवार की शाम को गया एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया.

Next Article

Exit mobile version