बोधगया. थाइलैंड के बैंकॉक से गुरुवार को यात्रियों को लेकर गया एयरपोर्ट पहुंचा थाई एयरवेज का विमान ग्राउंडेड हो गया व वापस बैंकॉक के लिए उड़ान नहीं भर सका. विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद उसे उड़ान भरने से रोक दिया गया और विमान में सवार सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. अब शुक्रवार को थाईलैंड से आने वाले दूसरे विमान से तकनीशियन की टीम आयेगी व विमान में आयी तकनीकी खराबी को ठीक करेगी. थाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाने वाले यात्रियों को विमानन कंपनी की ओर से बोधगया स्थित विभिन्न होटलों में ठहराया गया है. गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत शाहा ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण थाई एयरवेज का विमान ग्राउंडेड हो गया है व शुक्रवार को थाइलैंड से आने वाले विमान से इंजीनियरों की टीम आयेगी और तकनीकी खराबी को दूर करेगी. उन्होंने बताया कि संभवत: तकनीकी खराबी दूर होने के बाद इसी विमान से यात्री बैंकॉक के लिए रवाना हो जायेंगे अन्यथा बैंकॉक से आने वाले दूसरे विमान से यात्रियों को भेजा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इन दिनों गया एयरपोर्ट के रास्ते थाइलैंड, म्यांमार व भूटान से इंटरनेशनल यात्री विमानों के परिचालन के साथ ही हर दिन दिल्ली व कोलकाता से भी यात्री विमानों की आवाजाही हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है