Gaya News : थाई आर्मी के जनरल ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

Gaya News : रॉयल थाई आर्मड फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस जनरल सोंगवीत नूनपकदी ने गुरुवार को पत्नी व 10 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:21 PM

बोधगया. रॉयल थाई आर्मड फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस जनरल सोंगवीत नूनपकदी ने गुरुवार को पत्नी व 10 सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की. कड़ी सुरक्षा के बीच थाई आर्मी चीफ को महाबोधि मंदिर के केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद ने पूजा-अर्चना करायी व उन्हें महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया. थाई आर्मी चीफ ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अरचना के बाद पवित्र बोधिवृक्ष को नमन किया व कुछ देर तक बोधिवृक्ष की छांव तले बैठक कर ध्यान लगाया. केयर टेकर भिक्खु डॉ दीनानंद ने उन्हें मंदिर परिसर स्थित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी. थाई आर्मी चीफ ने इस अवसर पर कहा कि विश्व में शांति का प्रसार करने के लिए महाबोधि मंदिर एक अच्छा उदाहरण है व इस कारण भारत व थाईलैंड के बीच आपसी संबंधों में और प्रगाढ़ता बनी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version