ब्लैक स्पॉट से कुछ दूरी पर हुई भीषण दुर्घटना, लोग चिंतित
सिहुली गांव के सामने ब्लैक स्पॉट से कुछ दूरी पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं.
आमस. सिहुली गांव के सामने ब्लैक स्पॉट से कुछ दूरी पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोग काफी चिंतित हैं. एनएचएआइ के स्थानीय इंसिडेंट ऑफिसर ने बताया कि आमस थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर दो स्थानों अकौना मोड़ और करमाइन मोड़ को ब्लैक स्पॉट यानी दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में पूर्व से चिह्नित किया गया है. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि दुर्घटना से बचने के लिए दोनों स्थानों पर एनएचएआइ द्वारा रंबल स्ट्रिप्स , कैट्स आई और कई बोर्ड भी लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि रंबल स्ट्रिप्स इसलिए लगाये जाते हैं, ताकि चालक अगर नींद में है तो जग जाये. बताया जाता है कि रंबल स्ट्रिप्स सफेद रंग की पट्टी होती है जो करीब आधा दर्जन की संख्या में लगायी जाती है. इससे गुजरने पर कंपन का अनुभव और हल्की आवाज भी होती है. इसका उपयोग ड्राइवर को सचेत करने के लिए किया जाता है. इसके अलावा कैट्स आये पर रोशनी पड़ते ही बिल्ली की आंखों की तरह चमकने लगती है. जिससे चालक होशियार हो जाते हैं. इंसिडेंट ऑफिसर का कहना है कि उक्त दोनों स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र और स्पीड लिमिट के बोर्ड भी लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है