गया न्यूज : अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी नये साल में मिलेंगी कई सुविधाएं
गया.
अब छोटे रेलवे स्टेशनों पर भी नये साल में कई सौगात मिलेगी. छोटे रेलवे स्टेशनों को भी कई सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. छोटे रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास का कामकाज अंतिम चरण में है. औरंगाबाद-अनुग्रह नारायण रोड, पहाड़पुर रेलवे स्टेशन, टनकुप्पा रेलवे स्टेशन, बंधुआ, मानपुर व जहानाबाद रेलवे स्टेशन समेत कई रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना से जोड़कर विकास का काम किया जा रहा है. ताकि, रेलयात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को 508 स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखे थे. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों का पुनर्विकास कर विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इनका पुनर्विकास स्थानीय संस्कृति व विरासत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. कई रेलवे स्टेशनों पर कामकाज अंतिम चरण में है. स्टेशन के बाहर ट्रैफिक की स्मार्ट व्यवस्था उपलब्ध होगी. स्टेशन के विकास से शहरों के विकास को गति मिलेगी.इन सुविधाओं से लैस होंगे रेलवे स्टेशन
आधुनिक टिकटिंग प्रणाली : स्टेशनों पर आधुनिक टिकटिंग प्रणाली लगायी जायेगी. इससे टिकट खरीदने में आसानी होगी.स्वच्छता व सुरक्षा : स्टेशनों पर स्वच्छता व सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम होंगे. ताकि, यात्रियों को सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण मिले.
वाइ-फाइ व डिजिटल सुविधाएं : स्टेशनों पर वाइ-फाइ व डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. ताकि, यात्रियों को इंटरनेट व डिजिटल सेवाओं का लाभ मिले.भोजन व पेय की सुविधाएं : स्टेशनों पर भोजन व पेय की सुविधाएं होंगी. ताकि, यात्रियों को सुविधाजनक और स्वच्छ भोजन मिले.
पार्किंग व यातायात सुविधाएं : स्टेशनों पर पार्किंग और यातायात सुविधाएं होंगी.पीने का पानी व शौचालय : स्टेशनों पर पीने का पानी व शौचालय की सुविधा होगी.
सुरक्षा व निगरानी : स्टेशनों पर सुरक्षा व निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किये जायेंगे.दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं : स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाएं होंगी.
यात्री सुविधा केंद्र : स्टेशनों पर यात्री सुविधा केंद्र स्थापित किये जायेंगे. यात्री अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है