अनियंत्रित होकर ह्यूम पाइप में जा घुसी बाइक, युवक की मौत
गया-राजगीर मुख्य मार्ग पर बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी टोला बेलदारी के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित बाइक रोड किनारे रखे ह्यूम पाइप में जाग घुसी.
मानपुर. गया-राजगीर मुख्य मार्ग पर बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उसरी टोला बेलदारी के समीप गुरुवार की दोपहर एक अनियंत्रित बाइक रोड किनारे रखे ह्यूम पाइप में जाग घुसी. हादसा इतना जोरदार था कि बाइकपाइप के अंदर समा गयी. इसमें बाइक चालक की मौत हो गयी, जिसकी पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सतामस गांव के रहनेवाले 35 वर्षीय अरविंद कुमार उर्फ मतालू के रूप में की गयी है. इस हादसे में बाइक पर बैठी उसकी बहन 18 वर्षीय नेहा कुमारी व पत्नी 30 वर्षीय बबीता गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी पाते ही डायल 112 व स्थानीय थाने की पुलिस मौके पहुंची और मामले की तहकीकात कर सभी घायलों काे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया. अरविंद के गांव वालों से मिली जानकारी अनुसार, गया शहर में उसके बहन-बहनोई नया घर बनाकर उसमें पूजा-अर्चना करनेवाले थे. पूजा-अर्चना में भाग लेने के लिए अरविंद घर से अपनी पत्नी बविता व छोटी बहन नेहा को बाइक पर बिठाकर जा रहा था. तभी उसरी टोला बेलदारी के समीप बाइक तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गयी और रोड किनारे रखे ह्यूम पाइप में जा घुसी. इस हादसे के बाद घर-परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है. अरविंद दिल्ली के एक कारखाने में मजदूरी करता था और अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहा था. कुछ दिन पहले छुट्टी पर घर आया हुआ था. इधर, बहन-बहनोई के घर पूजा समारोह होने के कारण सभी परिवार के सदस्य गया शहर को निकले थे, लेकिन क्या पता था कि पूजा समारोह मातम में बदल जायेगा. इधर, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया था. लेकिन, 112 की पुलिस पहले ही इलाज के लिए तीनों को लेकर चली गयी थी. घटना से संबंधित परिजनों से आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एक की मौत की खबर सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है