हर हाल में टूटे तटबंध की होगी मरम्मत

औरंगाबाद न्यूज : होली चक माइनर के टूटे तटबंध का सिंचाई विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:48 PM
an image

औरंगाबाद न्यूज : होली चक माइनर के टूटे तटबंध का सिंचाई विभाग के एसडीओ ने किया निरीक्षण

ओबरा.

प्रखंड के होली चक माइनर में झिकुलाही गांव के समीप टूटे तटबंध की मरम्मत या जीर्णोद्धार की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ज्ञात हो कि 20 दिन पूर्व मंगरु बिगहा गांव के समीप पानी के तेज बहाव से माइनर का तटबंध टूट गया था. इससे किसानों को परेशानी होने लगी. पानी के अभाव में फसलों को नुकसान होने लगा. इस मामले में समाजसेवी व सेवानिवृत्ति प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल ने आवाज उठायी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ जिले के वरीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. तटबंध टूटने से संबंधित खबर प्रभात खबर में 19 सितंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की गयी. खबर का असर हुआ कि अधिकारियों ने टूटे तटबंध का जायजा लिया. मंगलवार को सिंचाई विभाग के एसडीओ शेष राम वर्मा व कनीय अभियंता बलजीत कुमार वहां पहुंचे और तटबंध की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान क्षेत्र के मंगरू बिगहा, कैथी, होली चक, झिकुलाही सहित कई गांवों के किसान मौजूद थे. उपस्थित किसानों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हर हाल में माइनर के टूटे तटबंध की मरम्मत की जरूरत है, ताकि क्षेत्र के किसानों को सिंचाई करने में सहूलियत हो. एसडीओ ने किसानों को आश्वासन देते हुए त्वरित कार्रवाई करने की बात कही. कहा कि हर हाल में टूटे हुए तटबंध की मरम्मत करायी जायेगी. मौके पर किशन, अर्जुन शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, लवकुश शर्मा, नन्हक पासवान, विभीषण राम, रामप्रवेश पासवान, सत्येंद्र शर्मा आदि मौजूद थे. सेवानिवृत शिक्षक कमलेश कुमार विकल ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए एसडीओ ने उक्त स्थल पर पहुंचकर मरम्मत का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version