नगर प्रखंड के 16 वार्डों में नल-जल की स्थिति खराब, पेयजल के लिए भटक रहे लोग
लोग गर्मी से परेशान हैं और इस भीषण गर्मी में नगर प्रखंड के ग्रामीण इलाके पानी को लेकर जद्दोजहद है. नगर प्रखंड के अंतर्गत 16 पंचायतें हैं. इनमें 206 वार्ड हैं. 16 वार्डों में नल-जल की स्थिति काफी खराब है.
गया. लोग गर्मी से परेशान हैं और इस भीषण गर्मी में नगर प्रखंड के ग्रामीण इलाके पानी को लेकर जद्दोजहद है. नगर प्रखंड के अंतर्गत 16 पंचायतें हैं. इनमें 206 वार्ड हैं. 16 वार्डों में नल-जल की स्थिति काफी खराब है. पानी के लिए गांव के लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ता है. इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. नल-जल की स्थिति में सुधार करने की जिम्मेदारी पीएचइडी को दी गयी है. गांवों की ओर ध्यान नहीं रहने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग को कई बार अवगत कराया. इसके बावजूद सुधार नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. उल्लेखनीय है कि नगर प्रखंड के वार्डों में नल-जल योजना आये दिन प्रभावित होती रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग तरीके से परेशानी हो रही है. कुछ वार्डों में पाइप फटा हुआ है तो कुछ जगहों पर मरम्मत की जरूरत है. वहीं कुछ पंचायतों में लीकेज है तो कहीं मोटर खराब. नगर प्रखंड के कुजाप पंचायत के अंतर्गत नेयाजीपुर के गांव है. इसमें लगभग 200 महादलित लोगों की बस्ती है. इस गांव में नल-जल योजना के तहत मोटर की व्यवस्था तो कर दी गयी है. लेकिन, घर-घर पाइप नहीं बिछाया गया है. इस कारण लोगों को लगभग एक किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है. लोगों की समस्याओं को देखते हुए कुजाप पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण ने एलान किया है कि अगर नल-जल की स्थिति में सुधार नहीं किया गया तो ग्रामीणों के साथ बैठकर अनशन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है