गया. गया-पटना रेलखंड स्थित नीमा हॉल्ट के पास पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में घुसकर अपराधियों ने मंगलवार की देर रात गोली मार एक व्यक्ति की हत्या कर दी. मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव निवासी जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा के रूप में की गयी है. हत्या की खबर मिलते ही गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, जहानाबाद रेल थानाध्यक्ष व तारेगना रेल थानाध्यक्ष सहित अन्य जवान मौके पर पहुंचे व मामले की छानबीन की. इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया. इधर, पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को सील करते हुए गया रेलवे स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है. इस संबंध में गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. मृतक के बेटे ने बयान दिया है कि वह अपने पिता का इलाज कराकर घर लौट रहा था. इसी दौरान नीमा हॉल्ट के पास अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इंस्पेक्टर ने बयान दर्ज करने के बाद उक्त ट्रेन को सील कर दिया. करीब 12 घंटे के बाद रेल पुलिस की टीम के साथ-साथ फोरेंसिक टीम ने उक्त बोगी गिरे हुए खून की जांच की. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा किया जायेगा. करीब 12 घंटे के बाद इस रैक का परिचालन शुरू किया गया है. वहीं तारेगना थाो में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गया सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद उक्त ट्रेन में जवानों की तैनाती की गयी है. गया सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र ने पुलिस के समक्ष एक मामला उजागार किया है. उसने बताया कि 11 जून को अज्ञात अपराधियों ने मारपीट के दौरान जयप्रकाश सिंह उर्फ भोला शर्मा को तीन गोली मारी थी. इसमें एक गोली हाथ में लगने से वह जख्मी हो गये थे. इसके इलाज के लिए वह पीएमसीएच में भर्ती थे. इलाज करवाने के बाद जब वह अपने घर मसौढ़ी वापस लौट रहे थे, तभी घात लगाये हुए अपराधियों ने चलती ट्रेन में नीमा हॉल्ट के पास गले में सटाकर गोली मार दी. गोली लगने से पिताजी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है