फल्गु नदी में डूबे युवक का 24 घंटे बाद भी नहीं चल सका पता
फल्गु नदी में नहाने गये 30 वर्षीय शंभू कुमार के डूबने के 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका.
खिजरसराय.
फल्गु नदी में नहाने गये 30 वर्षीय शंभू कुमार के डूबने के 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका. गौरतलब है कि शनिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ नहाने गये शंभू कुमार नदी की तेज धार में बह गये थे. उनके साथ में रहे अन्य युवक नदी से किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले और हल्ला किया. लेकिन, शंभू का कुछ पता नहीं चल सका. शंभू के डूबने के बाद रविवार को एसडीआरएफ की टीम खिजरसराय और घटनास्थल से लेकर उदेरा स्थान बराज तक पूरे दिन युवक को खोजती रही, पर कुछ पता नहीं चल सका. शंभू के नदी में डूबने के बाद लगातार परिजन और ग्रामीण नदी के पास शव मिलने की आस लगाये बैठे हैं. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन के अलावा ग्रामीण और परिजन भी शंभू को खोजने में जुटे हैं, लेकिन शंभू का कुछ पता नहीं चल सका. मामले में अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ की दो टीमें खिजरसराय फल्गु नदी से उदेरा स्थान बराज तक खोजती रहीं, पर युवक के शव का कुछ पता नहीं चल सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है