14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक कमरे और बरामदे में चलता है पूरा स्कूल

प्रखंड की काहूदाग पंचायत के नउआगर्दन विद्यालय को कमरों की दरकार है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कुल दो कमरे हैं.

बाराचट्टी.

प्रखंड की काहूदाग पंचायत के नउआगर्दन विद्यालय को कमरों की दरकार है. जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कुल दो कमरे हैं. इनमें से एक कमरे में कार्यालय, एमडीएम का सामान व पंजी रखे रहते हैं, जबकि दूसरे कमरे और बरामदे में एक से पांच कक्षा तक के छात्रों की पढ़ाई चलती है. सबसे ज्यादा परेशानी बारिश के दिनों में होती है. पानी होने की स्थिति में अधिकतर छात्र अपने घर को चले जाते हैं. यह सिलसिला पिछले कई सालों से जारी है. लेकिन, नये भवन के निर्माण की दिशा में अब तक कोई भी सार्थक पहल नहीं शुरू हो पायी है. विद्यालय में कुल 118 छात्रों का नामांकन है. इनमें औसत उपस्थिति 80 के करीब रहती है. विद्यालय में पांच शिक्षक हैं. ऐसे में कल्पना की जा सकती है कि किस परिस्थिति में पठन-पाठन का कार्य हो रहा है. विद्यालय प्रभारी राशिद जहीर ने बताया कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सुचारू रूप से पठन-पाठन कराया जा रहा है. इधर, नउआगर्दन निवासी सह पूर्व मुखिया दीनानाथ प्रजापत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गांव में नये विद्यालय भवन निर्माण की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें