उफ! गर्मी ऐसी कि दिन में दिख रहा कर्फ्यू सा नजारा
धिकतम तापमान 45.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा
गया. लगातार भीषण गर्मी से लोग बेचैन रह रहे हैं. शरीर का पसीना सूख नहीं रहा. लोग यह कहते मिल रहे हैं उफ! ऐसी गर्मी कि दिन में खासकर दोपहर में ही दिख रहा कर्फ्यू सा नजारा. शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरुवार को अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा था. हीट वेव भी चल रही है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक अभी दो दिनों तक और हीट वेव की संभावना है. इसके बाद आसमान में छिटपुट बदली घिरने की संभावना है. बाजार भी मंदा पड़ा है. शाम छह बजे के बाद बाजार में थोड़ी चहल-पहल दिखायी देती है. तपिश ऐसी कि गांव-टोलों में ताल-तलैया सभी सूख गये हैं. इधर लगातार कड़ी धूप व लू जैसी हवा बहने की वजह से शहर के वैसे तालाब जिनमें सालोंभर पानी रहता था, रामसागर तालाब, दिग्घी तालाब, बिसार तालाब सभी सूखने लगे हैं. उनमें भी अब पानी की मात्रा कम दिखायी दे रही है. अगर ऐसी ही स्थिति रही, तो सप्ताह भर में इनमें भी पानी ना के बराबर हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है