लूटकांड का लाइनर गिरफ्तार, झारखंड का है रहनेवाला वो
लूटकांड का लाइनर गिरफ्तार, झारखंड का है रहनेवाला व
शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र के मंझार गांव के पास फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट के मामले में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपित अरविंद भुइयां झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत हंटरगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव का है. आरोपित को हंटरगंज थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. अरविंद भुइयां लूट की इस घटना में लाइनर का काम कर रहा था. लुटेरों को यह फाइनेंस कंपनी के कर्मियों के बारे में पल-पल की जानकारी दे रहा था. पुलिस के सामने उसने पूछताछ के दौरान यह स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि लूट की इस घटना के बाद अरविंद को लुटेरों ने लाइनर के रूप में काम करने के लिए चार हजार रुपये हिस्सा मिला था. इधर, अनुसंधान पदाधिकारी भूलन सिंह यादव ने बताया कि पुलिस के पकड़ में आया आरोपित ने इस घटना में संलिप्त तीन बदमाशों का नाम बताया है. पुलिस तीनों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि दो जुलाई को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गये थे. इस घटना को लेकर शहर के लीपगंज मुहल्ला में संचालित फाइनेंस कंपनी के मैनेजर औरंगाबाद जिला के देव थाना क्षेत्र के केशौर गांव निवासी रिशु कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि कई गांव से रुपये कलेक्शन कर वह लौट रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर रुकवा कर रास्ते में उससे बैग लूट लिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है