Gaya News : लगातार दूसरे दिन 5.8 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान

Gaya News : मौसम की बेरुखी से आमजन परेशान हैं. ठंड का सितम ऐसा कि लोग रात क्या दिन में भी कांप रहे हैं. हालांकि तीन दिनों के बाद शुक्रवार को धूप का दर्शन तो हुए, पर पूर्वी सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:19 PM

गया. मौसम की बेरुखी से आमजन परेशान हैं. ठंड का सितम ऐसा कि लोग रात क्या दिन में भी कांप रहे हैं. हालांकि तीन दिनों के बाद शुक्रवार को धूप का दर्शन तो हुए, पर पूर्वी सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है. लगातार दूसरे दिन बिहार मौसम सेवा केंद्र के मुताबिक गया का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वैसे आइएमडी के मुताबिक न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री व अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह व शाम की आर्द्रता 90 प्रतिशत रही. बदली छंटने से कनकनी और बढ़ गयी. हालांकि शाम से ही घना कोहरा छा गया. देर रात तापमान और नीचे आ जाने से आधी रात के बाद सर्दी और बढ़ गयी. ठंड के सितम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी अंचलों में अलाव व कंबल का वितरण किया है. सभी अंचल क्षेत्रों में अलाव जलाये जा रहे हैं. दिन में कंपकंपी की वजह से बाजार में चहल-पहल कम देखी गयी.

आठ जनवरी तक पांचवी कक्षा तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश

ठंड को देखते हुए डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जिले के सभी प्री-स्कूल, सरकारी व निजी विद्यालयों में पहली कक्षा से पांचवीं तक व सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी चार जनवरी से आठ जनवरी तक पठन-पाठन बंद करने का आदेश दिया है. इसके अलावा क्लास पांच से ऊपर के बच्चों के लिए कोचिंग संस्थान व निजी तथा सरकारी विद्यालय सुबह 09:30 के बाद से पठन-पाठन प्रारंभ करने व शाम चार बजे के पहले पठन-पाठन समाप्त करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version