पॉजिटिव बच्चे की देखभाल कर रही मां भी हुई कोरोना संक्रमित
मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में जहानाबाद के दो पॉजिटिव बच्चों की देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में रह रही मां की रिपोर्ट भी संक्रमित होने की आयी है. इससे पहले पॉजिटिव मां के साथ आइसोलेशन वार्ड में रह रही एक साल की बच्ची भी पॉजिटिव हो चुकी है.
गया : मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में जहानाबाद के दो पॉजिटिव बच्चों की देखभाल के लिए आइसोलेशन वार्ड में रह रही मां की रिपोर्ट भी संक्रमित होने की आयी है. इससे पहले पॉजिटिव मां के साथ आइसोलेशन वार्ड में रह रही एक साल की बच्ची भी पॉजिटिव हो चुकी है. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि जहानाबाद से कोरोना पॉजिटिव दो बच्चे व एक महिला (छह माह की गर्भवती) के साथ सात लोगों को मगध मेडिकल भेजा गया था. सभी एक ही परिवार के हैं और ये सभी सूरत से लौटे हैं.
इसमें कोरोना पॉजिटिव दो वर्ष व चार वर्ष के बच्चे व एक 24 वर्षीय महिला शामिल है. इनके साथ जहानाबाद से दोनों बच्चे के मां-पिता व महिला का एक साल की बच्ची व पति (जो निगेटिव हैं) उन्हें भी यहां भेजा गया. यहां दोनों निगेटिव पुरुष को आइसोलेशन वन में रखा गया था.
दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी. दोनों कोरोना संक्रमित बच्चे को देखभाल कर रही उसकी मां को भी उसी वार्ड में रहने की अनुमति दी गयी थी. उन्होंने बताया कि उसकी मां का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. सोमवार की रात जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मां के साथ भी एक बच्ची को साथ में रखा गया था. उसकी रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है.