गरीबों को पांच हजार मासिक पेंशन मिले : यूनियन
प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया.
खिजरसराय.
प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर शुक्रवार को बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया. बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया. इस दौरान भूमिहीन मजदूरों को घर बनाने के लिए 10 डिसमिल जमीन देने के साथ महंगाई पर नियंत्रण, राज्य के नौ लाख पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी गरीबों को पांच हजार मासिक पेंशन, रोजगार गारंटी कानून सख्ती से लागू करने, मनरेगा में दो सौ दिन काम और छह सौ रुपये दैनिक मजदूरी देने की मांग की गयी. किसानों के फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून बनाने की मांग भी की गयी. धरना के बाद पांच सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ को ज्ञापन दिया. धरने में रामबालक जमादार, राजाराम प्रसाद, राजदेव पासवान व सोहन मांझी के अलावा सैकड़ो महिला-पुरुष मोजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है