बोधगया. मगध विवि मुख्यालय सहित संबंधित कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. हालांकि, आठ जून को नामांकन के लिए अंतिम तिथि घोषित की गयी थी व एमयू के डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश राय ने बताया कि शनिवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी है. अब केवल विभिन्न कोटे से नामांकन होने वाले अभ्यर्थियों का एडमिशन होगा. उन्होंने बताया कि स्नातक चार वर्षीय सीबीसीएस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन किये विद्यार्थियों का मेधा सूची तैयार की जा रही है. उम्मीद है कि 20 जून से नामांकन शुरू करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि आवेदकों के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जा रहा है व संबंधित कॉलेजों में दाखिले के लिए सूची जारी कर दी जायेगी. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी जायेगी. इसके साथ ही, पिछले दिनों मगध विवि में पीएचडी कोर्स वर्क के लिए हुए साक्षात्कार के बाद अब मेरिट लिस्ट तैयार किये जा रहे हैं व जल्द ही नामांकन के लिए मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. हालांकि, वोकेशनल कोर्सों के संबंध में फिलहाल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है कि किस तिथि से विभिन्न वोकेशनल कोर्सों में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी, पर डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जून में ही वोकेशनल कोर्सों में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है