कोरोना पीड़ित समेत 76 की जांच रिपोर्ट निगेटिव
गया : जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. चार की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गयी थी. पांचवें मरीज गुरुद्वारा के नवनीत भदानी की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि मंगलवार को आये गुरुद्वारा […]
गया : जिले में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है. चार की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ गयी थी. पांचवें मरीज गुरुद्वारा के नवनीत भदानी की रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि मंगलवार को आये गुरुद्वारा के पॉजिटिव नवनीत भदानी के साथ कुल 76 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यहां अब एक भी पॉजिटिव अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. एहतियात के तौर पर एक बार और इनकी जांच करायी जायेगी. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद एक बार और जांच के लिए सैंपल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सात नये कोरोना संदिग्ध को भर्ती कराया गया.