बोधगया-दोमुहान से सिकरिया मोड़ तक सोलर लाइट से जगमग हाेगी सड़क

गुरुवार को गया पहुंचे पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना- गया-डोभी नेशनल हाइवे सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 10:53 PM

गया. गुरुवार को गया पहुंचे पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना- गया-डोभी नेशनल हाइवे सहित कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि गया कॉलेज के समीप से पुलिस लाइन की रोड काफी खराब है. पितृपक्ष मेला अवधि में उक्त रोड से काफी ज्यादा आवागमन लगा रहता है. यह सड़क सीधे ओटीए होते हुए बोधगया की ओर जाती है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि बोधगया 80 फीट मंदिर जाने वाली सड़क काफी खराब है. उसे भी बनवाने की अति आवश्यकता है. इस पर अपर मुख्य सचिव ने डीएम को बताया कि बोधगया दो मोहन से एयरपोर्ट होते हुए ओटीए होते हुए सिकरिया मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है. उक्त सड़क से आवागमन में संध्या के दौरान काफी अंधेरा पाया गया है. इस दृष्टिकोण से उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के साथ-साथ दोमुहान से सिकरिया मोड़ तक सोलर लाइट लगायी जायेगी, ताकि उक्त सड़क पर रोशनी की पूरी व्यवस्था रखी जा सके. इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने एनएच 83 का निरीक्षण किया. इसके पश्चात अपर मुख्य सचिव ने बेला चाकंद होते हुए कुजाप-बोधगया तक सड़को का निरीक्षण किया है. तत्पश्चात वह बाईपास घुघड़ीटांड़ पहुच कर फल्गु नदी व मंदिर तक बननेवाले अप्रोच पथ की जानकारी ली. उन्होंने हर एक स्पॉट पर जा जा कर क्या-क्या कार्य किये जाने हैं, उसकी पूरी विस्तार से जानकारी ली है. पुल के नीचे उतरने वाले दोनों साइड अप्रोच पथ को निर्माण के लिये सभी आवश्यक कार्य पितृपक्ष मेला के पहले पूर्ण करवाने को कहा है, ताकि इस पितृपक्ष मेला में तीर्थयात्री पैदल या इ-रिक्शे के माध्यम से सीधे घाट व मंदिर पहुंच सके. इसके पश्चात एयरपोर्ट दोमुहान होते हुए महाबोधि संस्कृति केंद्र पहुंच कर आगामी पितृपक्ष मेला के दृष्टिकोण से आरसीडी की सड़कों संबंधित व स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं संबंधित बैठक कर जानकारी लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला में और भी अच्छी व्यवस्थाएं करनी होगी. डीएम ने अपर मुख्य सचिव को 30 सड़कों की सूची उपलब्ध करवाया है. यह सभी सड़क पितृपक्ष मेला के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र की सड़क बुडको को द्वारा काटी गई थी. परंतु स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जब तक आइसीडी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं प्राप्त होगा, तब तक नये सिरे से कोई भी सड़के नहीं काटी जायेगी. वर्तमान समय में काटी गयी, सड़कों को तेजी से ठीक करवाया जा रहा है. अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि मरम्मत की जाने वाली सड़कों एवं नए सिरे से बनने वाली सड़कों में क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version