कोटा से गुरुआ पहुंचे छात्रों ने बिहार सरकार को कहा- शुक्रिया
लंबे इंतजार के बाद कोटा से गुरुआ पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की तारीफ की. नसेर निवासी समदर्शी कुमार, दीपमाला व अंशु कुमारी गुरुवार की रात गुरुआ पहंचीं. तीनों कोटा में मेडिकल की तैयारी करते हैं. तीनों को होम क्वारेंटिन में रखा गया है.
गुरुआ : लंबे इंतजार के बाद कोटा से गुरुआ पहुंचे छात्र-छात्राओं ने सुरक्षित घर तक पहुंचाने के लिए बिहार सरकार की तारीफ की. नसेर निवासी समदर्शी कुमार, दीपमाला व अंशु कुमारी गुरुवार की रात गुरुआ पहंचीं. तीनों कोटा में मेडिकल की तैयारी करते हैं. तीनों को होम क्वारेंटिन में रखा गया है. घर पहुंचने पर छात्रों ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि न सिर्फ बिहार सरकार, बल्कि राजस्थान सरकार ने भी कोटा में छात्रों को काफी मदद की है. इससे कोरोना संकट में भी तनाव काफी कम हुआ. छात्रा दीप माला का कहना है कि कोटा से गुरुआ तक की यात्रा काफी तनावपूर्ण थी.
प्रशासन के अधीन बिना अभिभावक के यह यात्रा थी. सुरक्षित बिहार पहुंच गयी. बिहार सरकार के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिसके कारण विकट स्थिति में भी सुरक्षित घर पहुंच सकी. अंशु कुमारी ने बताया कि कोरोना के इस संकट घड़ी में कोटा जिला प्रशासन ने भी हमें काफी सहयोग किया. छात्र- छात्राओं की समस्याओं को समझा और हमें घर तक पहुंचाने में मदद की. सफर तनावपूर्ण था, लेकिन प्रशासन की मदद और कुशल व्यवहार के कारण सफल रहा. समदर्शी कुमार का कहना है कि लॉकडाउन में अपना ही घर तक पहुंचना एक सपना जैसा हो गया था. ऊपर से कोरोना का डर. डर से पढ़ाई भी नहीं हो पा रही थी. घर पहुंच कर होम क्वारेंटिन हूं. उम्मीद करता हूं यह संकट जल्द दूर होगा.